हनुमानगढ़ टाउन धानमंडी में सरसों का बिल काटने को लेकर हुए विवाद में दुकान में घुसकर व्यापारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना 31 मार्च 2025 को सामने आई। व्यापारी रविंद्रपाल सिंगला ने पुलिस को बताया कि उनकी धान मंडी में आढ़त की दुकान है। सुबह के समय पारस खदरिया और अन्य लोगों ने दुकान में घुसकर उनके साथ मारपीट की। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाधिकारी सुभाष चंद्र कच्छावा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और मानवीय जानकारी के आधार पर भद्रकाली रोड स्थित गणपति फैक्ट्री से तीन आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा (40), अनमोल कुमार (30) और रामस्नेही उर्फ रामराय (28) शामिल हैं। पुलिस ने मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 333, 126(2), 115(2), 351(2) और 189(2) के तहत दर्ज किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई मोहर सिंह के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल महंगा सिंह, महेंद्र सिंह, नायब सिंह और हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप शामिल रहे। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि इस हमले में विनय सिंगला के सिर में चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं, रविंद्र सिंगला सहित अन्य लोग भी चोटिल हो गए थे। पुलिस ने इस संबंध में फैक्ट्री मालिक पारस खदरिया, बाबूलाल लखारा, ओमप्रकाश खदरिया, पवन खदरिया सहित 15-20 अन्यों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस अब फैक्ट्री मालिक सहित नामजद आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।