7085bc52 0649 432a 904b e572678f9f0a1721527186749 1721541081 72tVo6

डूंगरपुर के चितरी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भेमई उपसरपंच पर धारदार हथियार से हमला कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को टॉप 10 वांछित बदमाश घोषित किया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि 14 अप्रैल को मनोज पुत्र कुबेर पाटीदार निवासी भेमई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की उसके कृषि भूमि पारावला खेत पर काम चल रहा था। जिस पर वह बाइक लेकर खेत पर काम देखने गया था। खेत पर उसके चाचा दलजी पाटीदार, चचेरा भाई उज्जवल पाटीदार और कारीगर पहले से काम कर रहे थे। खेत पर काम खत्म होने के बाद वह बाइक लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान एक बाइक पर 3 बदमाश आए। बदमाशों ने उसे रोका और तलवार से हमला कर उसका मोबाइल लूट लिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि मामले में आरोपी संतोष (20) पुत्र मणिलाल मनात मीणा निवासी अंबाडा फला को कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल कर ली है। जबकि मामले में उसके सहयोगी गणेश को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, एक नाबालिग को डिटेन कर लिया था। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

By

Leave a Reply

You missed