Site icon Raj Daily News

धुलंडी पर पाली में निकलेगी गांवशाही गेर:15 मार्च को श्याम संग होली की गुलाल उड़ाई जाएगी

pali11 1741836976 HWcYAJ

शहर में धुलंडी पर शुक्रवार को परम्परागत गांव शाही गेर होगी। इसके अगले दिन श्याम संग होली की गुलाल उड़ाई जाएगी। बुधवार को सर्व हिन्दू समाज की बैठक में दोनों कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बुधवार को हुई सर्व हिंदू समाज की बैठक में मौजूद रहे भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी ने बताया कि वर्षों से चल रही परम्परा के अनुसार गांव शाही गेर धुलंडी के दिन शाम 4 बजे जोधपुरिया बारी से रवाना होगी, जो परंपरागत रूट से जाएगी। इसके अगले दिन 15 मार्च को श्याम संग होली की गुलाल उड़ाई जाएगी। श्याम संग गुलाल उड़ाने के कार्यक्रम की शुरुआत धानमंडी से होगी। इसका रूट भी परंपरागत रहेगा। इधर, पुलिस दोनों आयोजनों को लेकर सुरक्षा के इंतजाम कर रही है। कोतवाल अनिल विश्नोई ने बताया कि परंपरागत रूट पर पुलिस सुरक्षा इंतजाम करेगी।

Exit mobile version