1000086807 1741963859 ZlVkmP

धुलंडी के पर्व पर आज सीकर शहर में कई लोगों को हवाबाजी करना भारी पड़ गया। पुलिस ने आज धुलंडी के त्यौहार के दिन बाइक और गाड़ियों पर स्टंट करके हुड़दंग फैलाने वाले लोगों के वाहनों पर कार्रवाई की है। आज उद्योग नगर पुलिस ने 21 गाड़ियों और बाइक को जब्त किया है। उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ के अनुसार वर्तमान में धुलंडी के पर्व को देखते हुए विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीकर में पिपराली रोड,जयपुर रोड, नवलगढ़ रोड और जयपुर झुंझुनू बायपास इलाके से 21 गाड़ी और बाइक्स को सीज किया गया है। इन पर बैठकर युवा स्टंट करके हुड़दंग फैला रहे थे। बता दें कि आज धुलंडी के पर वह पर सीकर शहर में नवलगढ़ रोड और पिपराली रोड पर युवा गाड़ियों की छत पर बैठकर घूमते हुए नजर आए थे। वहीं कुछ युवक बाइक पर गलत तरीके से बैठे हुए नजर आए थे।

By

Leave a Reply