Site icon Raj Daily News

धोती-कुर्ता-साफे में थे एसपी, अफसरों ने खूब लगाए ठुमके

app 174204499467d57f4202ac8 1000622513 GaaJQQ

भास्कर संवाददाता | पाली होली के त्योहार पर लगी ड्यूटी से फ्री होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को पुलिस लाइन में होली खेली। इस दौरान अफसरों से लेकर जवानों ने गुलाल उड़ेल डीजे पर फिल्मी गीतों पर डांस किया। जवानों के साथ एसपी चूनाराम जाट, एएसपी विपिन शर्मा समेत पुलिस अधिकारी भी फिल्मी और मारवाड़ी गीतों पर झूमते रहे। होली मिलन महोत्सव में कलेक्टर एलएल मंत्री भी शामिल हुए, जिन्हें एसपी समेत अफसरों ने गुलाल लगाई। डेढ़ घंटे के इस कार्यक्रम में डीजे पर बजने वाले हिंदी, मारवाड़ी और पंजाबी गीतों पर पुलिसकर्मी झूम कर नाचे। एसपी चूनाराम जाट सफेद धोती-कुर्ता और केसरिया साफा पहन कर पहुंचे। कोतवाल अनिल विश्नोई, सदर थाना प्रभारी सहदेव चौधरी समेत और भी कई पुलिस अधिकारी धोती कुर्ता और साफा पहने नजर आए। एएसपी विपिन शर्मा ने पंजाबी गीतों पर डांस किया। सीओ सुमेरपुर जितेंद्रसिंह राठौड़ व सुमेरपुर एसएचओ रवींद्रसिंह खिंची ने फिल्मी गीत पर आकर्षक नृत्य कर जवानों का साथ दिया। इस बार राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल से पुलिस निरीक्षक तक के जवानों ने होली नहीं मनाने का लिया निर्णय। डीपीसी व अन्य विशेष मांगों को अभी तक लागू नहीं होने की वजह से यह निर्णय लिया। राजस्थान पुलिस के जवानों की मांगें पूरी नहीं होने के कारण रोष जताया जा रहा है। पाली में कई पुलिस थानों में कांस्टेबल ने होली नहीं मनाई।

Exit mobile version