प्रतापगढ़| वसीठा धोबी समाज द्वारा निर्मित नवनिर्मित “गादी माता मांगलिक भवन (रिसोर्ट)” का उद्घाटन समारोह 2 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी समाज के सचिव श्याम टांक ने दी। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को सुबह 8 बजे नवनिर्मित रिसोर्ट पर हवन का आयोजन किया जाएगा। हवन विधिवत रूप से धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगा, इसमें समाज के वरिष्ठजन व युवा सदस्य भाग लेंगे। मांगलिक भवन का विधिवत उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय, शाहपुरा के भंडारी श्री 1008 शंभूराम महाराज के पावन सान्निध्य में किया जाएगा। लोकार्पण वसीठा धोबी समाज के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र टांक द्वारा किया जाएगा। मंगलवार रात 8 बजे समाज की ओर से नवनिर्मित रिसोर्ट परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया।