धौलपुर जिले में गर्मी की छुट्टियों के बाद शैक्षणिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सुखो देवी के अनुसार, सभी राजकीय स्कूलों में 1 जुलाई 2025 से पढ़ाई शुरू हुई। स्कूलों में 17 मई से 30 जून तक का ग्रीष्मकालीन अवकाश अब समाप्त हो गया है। विद्यार्थियों के लिए नामांकन प्रक्रिया 1 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान नए विद्यार्थियों के आवेदन लिए जाएंगे। नामांकन का अंतिम चयन 25 जुलाई से 17 अगस्त के बीच किया जाएगा। इसी दौरान चयनित विद्यार्थियों को विधिवत प्रवेश दिया जाएगा। जिला शिक्षा विभाग ने सभी राजकीय स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे समय सीमा में नामांकन और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें। प्रधानाध्यापकों और स्कूल स्टॉफ को विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास करने को कहा गया है। इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाने और अभिभावकों से संपर्क करने को कहा गया है। शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का समय पर नामांकन कराएं और उन्हें नियमित रूप से स्कूल भेजें। इससे बच्चों की शिक्षा निर्बाध रूप से जारी रह सकेगी और उनका भविष्य बेहतर बन सकेगा।

Leave a Reply

You missed