धौलपुर में जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी और जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि विभाग द्वारा सैकड़ों पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल की जाएगी। यादव ने नागरिकों से आग्रह किया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम दो पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को पौधारोपण से ही सुधारा जा सकता है। प्राणवायु ऑक्सीजन के लिए पौधारोपण जरूरी है। परिवहन विभाग ने अपने परिसर के साथ विद्यालयों में भी पौधे लगाए हैं। विभाग चेकिंग दलों के माध्यम से भी पौधारोपण कर रहा है। कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत, उत्तम चंद गोयल, भूदेव त्यागी, प्रभात शर्मा, नरेश परमार, बृजेंद्र कुमार सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

You missed