comp 11 1742028902 OiYPPs

होली के अगले दिन धौलपुर पुलिस ने शनिवार सुबह पुलिस लाइन में जमकर होली खेली। पुलिस लाइन में खेली गई होली के दौरान एसपी सुमित मेहरड़ा के साथ कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने जमकर डांस किया। शुक्रवार शाम को तीर्थराज मचकुंड पर भी हल्ला बोल टीम द्वारा भी होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पुलिस लाइन में शनिवार सुबह से हुई होली के दौरान एसपी सुमित मेहरड़ा ने अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाइन में पहुंचकर सभी जवानों को गुलाल और रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इसके बाद कलेक्टर श्रीनिधि बीटी भी पुलिस लाइन में पहुंचे, जहां कलेक्टर और एसपी ने लोकगीतों पर जमकर डांस किया। एसपी और कलेक्टर के साथ पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों ने भी जमकर डांस किया। पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से होली खेली। होली को लेकर पुलिस लाइन में नगर परिषद की ओर से पानी की फुहारों का इंतजाम किया गया था, जहां गर्मी के चलते डांस कर रहे पुलिसकर्मियों पर पानी की फुहारें छोड़ी गईं। पुलिस लाइन में आयोजित होली के कार्यक्रम के दौरान सभी थानों के प्रभारी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सीओ मौजूद रहे। जिन्होंने एसपी और कलेक्टर के साथ जमकर ठुमके लगाए। पुलिस कर्मियों ने किया होली का बहिष्कार
एक और जहां पुलिस लाइन में एसपी और कलेक्टर के साथ कुछ पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली, तो वहीं धौलपुर में ज्यादातर थानों पर होली का बहिष्कार किया गया। पुलिसकर्मी 3600 ग्रेड पे और डीपीसी लागू करने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने होली का बहिष्कार किया है।

By

Leave a Reply

You missed