धौलपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े की शुरुआत 24 जून से हुई है। यह कार्यक्रम 9 जुलाई तक चलेगा। बुधवार को जाटोली, लोहड़ी और कासिमपुर गांवों में संयुक्त प्रशासनिक शिविर लगाए गए। इन शिविरों में 16 सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इनमें पंचायतीराज, विद्युत, खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा, रसद, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, जलदाय, सामाजिक न्याय, श्रम, जनस्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता मिशन, पीएचईडी, आयुष और कृषि विभाग शामिल थे। ग्रामीणों ने बिजली, राशन कार्ड, चिकित्सा सुविधा, वृद्धावस्था पेंशन और आवास योजना से जुड़ी समस्याएं रखीं। साथ ही पीएम किसान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, भूमि विवाद, जल निकासी और सड़क मरम्मत के मुद्दे भी उठाए। अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। उपखंड अधिकारी साधना शर्मा ने बताया कि इस पखवाड़े का उद्देश्य गरीब और वंचित वर्गों तक योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए लोगों को तहसील या जिला मुख्यालय न जाना पड़े, इसलिए गांव स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। कासिमपुर के रामस्वरूप गुर्जर ने बताया कि उनका बिजली बिल कई महीनों से गलत आ रहा था। शिविर में अधिकारियों ने जांच कर तुरंत इसे सही कर दिया। शिविरों में आए बुजुर्गों, महिलाओं, किसानों और युवाओं ने बताया कि पहले जो काम महीनों में नहीं होते थे, अब कुछ घंटों में हो रहे हैं।