bbf0be73 609a 47fd a7e4 5c6f862fd3c71741970049534 1742005873 qL3Yb2

धौलपुर पुलिस ने पुराने शहर में जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरानी सराय में कल्लू बैंड वाले के मकान के सामने कुछ लोग सरेआम जुआ खेल रहे हैं। जिस सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थानाधिकारी हरिनारायण मीना के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हुए सद्दाम खान, प्रेमसिंह, इमरान, दिनेश, श्यामवीर, धर्मा और एक अन्य श्यामवीर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 25 हजार 500 रुपए की जुआ राशि और जुआ खेलने के उपकरण बरामद किए गए। कार्रवाई भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश और धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर की गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राजस्थान पब्लिक गैंबलिंग ऑर्डिनेंस की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया है। जुआ खेलते गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

By

Leave a Reply