धौलपुर पुलिस ने फायरिंग और मारपीट के मामले में फरार चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोनू पुत्र मान सिंह गुर्जर को सैंपऊ रोड से पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी कंचनपुर अनूप कुमार के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल कपिल शर्मा के साथ गठित की गई पुलिस की टीम ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। मामला 8 अप्रैल 2025 का है। रामसरन कुशवाह ने थाना कंचनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनके खेत में जानवरों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने के विवाद में आरोपियों ने हथियारों से लैस होकर उनके घर पर हमला कर दिया था। इस दौरान अवैध कट्टों से फायरिंग की गई। लाठियों से मारपीट की गई और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। घटना में रामसरन समेत कई लोगों को चोटें आईं। करीब 25 हजार रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ। मौके से एक कट्टा 315 बोर, 5 खाली खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया था। घटना में प्रयुक्त अवैध कट्टा पहले ही आरोपी के भाई सोनू से बरामद कर लिया गया था। 23 वर्षीय आरोपी मोनू घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने तकनीकी और मानवीय स्रोतों की मदद से उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ और कानूनी कार्रवाई जारी है।