धौलपुर में बिजली चोरी पर कार्रवाई तेज हो गई है। धौलपुर के एक्सईएन विवेक शर्मा ने शहर के एईएन, एआरओ, जेईएन और फीडर इंचार्ज की बैठक ली। बैठक में फीडरवार बिजली चोरी, राजस्व वसूली और लंबित कनेक्शन पर चर्चा की गई। शहर में 40% से अधिक बिजली चोरी वाले 12 फीडर इंचार्ज को चार्जशीट दी जाएगी। बिजली चोरी रोकने में लापरवाही बरतने वाले जेईएन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जून में सबसे ज्यादा बिजली चोरी ओल्ड साराय में 58.62%, ओल्ड सिटी में 49.08% और कलेक्ट्रेट में 48.66% दर्ज की गई। मई में राजस्व वसूली में कमी के लिए आरएसी, उम्मेदी नगर, प्रकाश कॉलेज, शास्त्री नगर, ओल्ड साराय, गडरपुरा, जेल और राधा बिहारी फीडर के इंचार्ज को चार्जशीट दी जाएगी। उपभोक्ताओं को विभागीय जानकारी देने के लिए सभी फीडर इंचार्ज को वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बारिश के मौसम में करंट से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहने को कहा गया है। एक्सईएन ने कहा कि अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्रों में ईमानदार उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली चोरी रोकने के लिए तकनीक का उपयोग कर वीसीआर भरे जा रहे हैं। बिना कनेक्शन वाले लोगों को 24 घंटे में नया कनेक्शन देने का आश्वासन दिया गया है। बैठक में एईएन रजत जैन, एईएन सुमन कुमारी, एआरओ गणेश झा, जेईएन सृष्टि चौधरी, अमर शर्मा और फीडर इंचार्ज मौजूद रहे।