Site icon Raj Daily News

धौलपुर में भारी बारिश से जलभराव:कोर्ट परिसर समेत कई इलाके डूबे, दीवार गिरने से भैंस की मौत

धौलपुर में सोमवार देर रात हुई भारी बारिश से शहर में जलभराव की स्थिति बन गई है। शहर के कोर्ट परिसर, जगन चौराहा और संतोषी माता मंदिर समेत कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह दीवारें गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। मौरोली के बिछिया गांव में रामविलास शर्मा के घर की दीवार गिरने से एक मवेशी की मौत हो गई। इस हादसे में रामविलास का पुत्र शिवम शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मरहोली पंचायत के गांव अर्रूआ में पूरन सिंह के मकान की दीवार गिर गई, जिससे आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पिछले दो महीनों से जिला कलेक्टर निधि बी टी के निर्देशन में नगर परिषद जलभराव की समस्या से निपटने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही थी। इस दौरान मंजूरशुदा दुकानों और मकानों को भी तोड़ा गया था। इस अभियान से लोगों को जलभराव से राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इस बार का जलभराव पिछले साल की तुलना में अधिक है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अधिक बारिश के कारण शहर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Exit mobile version