dc3d2e67 5c5f 49e6 aea6 102dd72d2a721742039905876 1742042184 DAVDpJ

धौलपुर के मचकुंड रोड स्थित कॉलोनी में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वह लंबे समय से मानसिक अवसाद से जूझ रहा था। कोतवाली थाने के एएसआई बहादुर सिंह के अनुसार मृतक पवन शर्मा (36) पुत्र लीलाधर शर्मा लंबे समय से मानसिक अवसाद से जूझ रहा था। इसी कारण उसने यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेजा गया। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By

Leave a Reply