aeff3a22 9b06 4a5d 891a 286c493b51141751524984495 1751528091 o1rfbB

धौलपुर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गई है। ये पशु सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने इस समस्या को लेकर कई बार NHAI को सूचित किया है, लेकिन NHAI की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसके चलते राजमार्गों पर आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्थिति की गंभीरता को दर्शाते हुए हादसों के आंकड़े बताते हैं कि इन आवारा पशुओं की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। समस्या और जटिल इसलिए हो गई है क्योंकि जिले में स्थित गोशालाएं भी अब इन पशुओं को स्वीकार करने से मना कर रही हैं। NHAI को इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है। यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवारा पशुओं के लिए उचित व्यवस्था करना समय की मांग है।

Leave a Reply