Site icon Raj Daily News

धौलपुर में 15 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन:6 खेलों में प्रशिक्षण, खिलाड़ियों को टी-शर्ट और प्रमाण पत्र दिए

5c67dabc bdc6 4551 b61a 215e544ed7731751339979092 1751353529 UvdIaW

धौलपुर में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। बीजेपी जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत मुख्य अतिथि रहे। जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 15 दिवसीय शिविर में फुटबॉल, हॉकी, तीरंदाजी, कुश्ती, हैंडबॉल और बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया गया। राजवीर सिंह राजावत ने धौलपुर में खेलों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि धौलपुर को खेलों में राजस्थान का नेतृत्व करना चाहिए। बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विशंभर दयाल शर्मा ने खिलाड़ियों को खेलों में बेहतर भविष्य बनाने की प्रेरणा दी। जिला खेल अधिकारी ने राष्ट्रीय स्तर के खेलों को देखते हुए जिले में खेल मैदान विकसित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद जिले के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। समापन समारोह में खिलाड़ियों को टी-शर्ट और प्रमाण पत्र दिए गए। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी और कोच मौजूद रहे। इनमें सॉफ्टबॉल-बेसबॉल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप अस्थाना, जिला खो-खो संघ से अनिल मिश्रा और विभिन्न खेलों के कोच शामिल थे। मंच संचालन अनिल मिश्रा ने किया।

Exit mobile version