whatsapp image 2025 03 26 at 93622 pm 1743009051 4dRG8r

जोधपुर की विवेक विहार थाना पुलिस ने नंदवान गांव में दो अलग-अलग दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व कीमती सामान चुराने वाले गिरोह का राजफास करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़ में आए गिरोह से प्रारंभिक पूछताछ में विवेक विहार के अलावा बोरानाडा, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और लूणी थाना इलाके में 6 से ज्यादा वारदातों का खुलासा हुआ है। विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि नंदवान निवासी रमेश पटेल पुत्र पूनाराम ने 23 मार्च काे रिपोर्ट दी थी। इसमें पटेल ने बताया कि 22 मार्च की देर रात करीब 12 बजे बदमाशों ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर गल्ले से 58 हजार 300 रुपए की नकदी व सिक्के चुरा लिए। उसी रात को क्षेत्र में ही स्थित बालाजी किराणा एंड जनरल स्टोर का शटर भी अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिया था। वहां से बदमाशों ने 45 हजार रुपए की नकदी व अन्य सामान चुरा लिया था। एक ही रात में हुई दो वारदातों का खुलासा करने के लिए उप निरीक्षक महेंद्रसिंह मीणा, एएसआई भरतलाल, कांस्टेबल रामचरण, नोरताराम, रामचन्द्र छाबा, दीनदयाल, रामकिशोर और बलजीत वर्मा की विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने क्षेत्र में अपने स्तर पर छानबीन करने के साथ ही टेक्निकल डाटा खंगाला और आखिरकार बोरानाडा के श्रीकृष्ण लीलानगर निवासी करण उर्फ कानाराम भील (24) पुत्र पप्पुराम और राजू उर्फ राज राव (22) पुत्र भंवरलाल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों शातिर चोर हैं और इनसे पूछताछ करने पर आरोपियों ने सालावास, सालावास डिपो, मोगडा, तनावडा, सरेचा के साथ-साथ जोधपुर शहर के अन्य इलाकों में भी चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर माल बरामदगी के प्रयास कर रही है।

By

Leave a Reply