भास्कर न्यूज | बाड़मेर मालानी की जनता करे पुकार संस्था ने बाड़मेर से इरोड के लिए शुरू हुई नई लंबी दूरी की विशेष रेलगाड़ी के लिए रेल मंत्री का आभार जताया। संस्था के अध्यक्ष गौतम बोथरा ने कहा कि रेल मंत्री ने क्षेत्र की मांग को सुना और नई ट्रेन शुरू कर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत दी। यह ट्रेन मालानी क्षेत्र को गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के प्रमुख शहरों से जोड़ेगी। इससे लोगों को यात्रा में सुविधा मिलेगी। व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र के लोगों ने भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि अब परिवार और दोस्तों से मिलना आसान होगा। व्यापार के सिलसिले में देश के अन्य हिस्सों की यात्रा भी सरल हो जाएगी।

By

Leave a Reply