Site icon Raj Daily News

नए अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने की हड़ताल:ठेकेदार समय पर सैलरी नहीं दे रहा, पीएफ भी जमा नही करवाया जा रहा

pard 1721371026 5G3EbT

कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने शुक्रवार को हड़ताल कर दी। सुरक्षाकर्मी अस्पताल गेट पर इकट्ठा हो गए और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि उन्हें न तो सैलरी समय पर मिल रही है और न ही पीएफ दिया जा रहा है। जिसके चलते हड़ताल की गई है। सुरक्षाकर्मी जगदीश प्रसाद व अन्य सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि ठेकेदार के जरीये वे नए अस्पताल में काम कर रहे हैं। लेकिन ठेकेदार समय पर सैलरी नहीं देता है। हर महीने एक से सात तारीख के बीच सैलरी देनी होती है। लेकिन हर महीने 25 तारीख के बाद पैसा मिलता है। सुरक्षा कर्मियो का कहना है कि पहले भी इस संबध में शिकायत की थी तो ठेकेदार ने हर महीने एक तारीख को देने की बात कही थी। लेकिन फिर वहीं चल रहा है कि सैलरी 25 तारीख के बाद ही मिल रही है। इसके चलते परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा ठेकेदार पीएफ का पैसा तो काट रहा है लेकिन अभी पीएफ जमा नहीं करवाया गया है। सैलरी कट कर मिलती है, लेट मिलती है और पीएफ भी जमा नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में काम करना मुश्किल है। अस्पताल प्रबंधन ने इस संबध में ठेकेदार को भी बुलाया है।

Exit mobile version