इंदिरा नगर स्थित श्री नगर नरेश बालाजी मंदिर में होली के पावन अवसर पर प्रभात फेरी परिवार द्वारा 17वें वार्षिक उत्सव के रूप में फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और उन्होंने फूलों से होली खेलकर आनंद लिया। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था, जिससे वातावरण और भी मनमोहक हो गया। प्रोग्राम सुबह 5:45 बजे से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में हरि शरण जी महाराज ने अपने मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कीर्तन भी किया, जिसमें सभी भक्तगण भक्तिभाव से झूम उठे। संयोजक कुंदन सिंगड़ोदिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और आयोजकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे, जिन्होंने फूलों की होली का जमकर लुत्फ उठाया। यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक सद्भाव का प्रतीक था, जिसने सभी को एक साथ लाकर होली के रंगों में सराबोर कर दिया।