भरतपुर| नगर निगम ने शुक्रवार को आवारा जानवर पकड़ने और बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। निगम आयुक्त रिछपाल बुरड़क के निर्देश पर आवारा जानवर पकड़ने की कार्रवाई दूसरे हफ्ते भी जारी ही। जिसमें अब तक कुल 177 आवारा जानवर पकड़े गए। इसके अलावा अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ता भेजा गया। जिसमें संजय कुमार, वेदपाल, विजयपाल, अनिल लाहौरा, अनिल सारवान, यतेंद्र सिंह इत्यादि को शामिल किया गया। दस्ते ने बिजली घर से कुम्हेर गेट तक बोर्ड, टेबल तख्त हटवाए। कार्रवाई में एक अतिक्रमी से 500 रुपए का चालान भी वसूला गया।