बारां के नलका रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद की टीम और कोतवाली थाने में तैनात कॉन्स्टेबल के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। सूचना मिलने पर डीएसपी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। कॉन्स्टेबल ने लगाया घूसे मारने का आरोप
कोतवाली थाने के कॉन्स्टेबल रामलाल मीणा ने बताया कि मेरा बड़ा लड़का यहां पर दुकान लगाता है। बच्चे ने फोन किया कि नगर पालिका की टीम दुकान हटाने के लिए आई है। टीम ने 3 बजे का टाइम दिया था। इससे पहले ही आकर नगर परिषद की टीम आकर मारपीट करने लगी। 7-8 लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। नाक और आंख में घूसे मारे। 3 कर्मचारियों को चोट आई
नगर परिषद के एक्सईएन भुवनेश मीणा का कहना है कि सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान कोतवाली थाने में कार्यरत कॉन्स्टेबल रामलाल मीणा ने अचानक हमारी टीम पर हमला कर दिया। गले में दांतों से काटा गया और चेहरे और गले में नाखून से खरोंच लगाई। हमले में 3 कर्मचारियों को चोट आई है। डीएसपी ने कराया मामला शांत
सूचना मिलने पर डीएसपी ओमेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाया। इसके बाद मामला शांत हो गया। कॉन्स्टेबल और नगर परिषद टीम दोनों में से किसी ने भी थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
