भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा के अधिशाषी अधिकारी (ईओ) फतेह सिंह मीणा के 8 ठिकानों पर रेड डाली। इसमें जयपुर के जगतपुरा, विराटनगर, पावटा (कोतपूतली-बहरोड़), शाहपुरा (जयपुर), कोटपूतली, थानागाजी (अलवर) के विभिन्न ठिकाने व ऑफिस शामिल हैं। मंगलवार तड़के एसीबी को सर्च के दौरान कई अहम डॉक्यूमेंट भी मिले हैं। राजकीय सेवा में होते हुए आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर एसीबी टीम ने यह कार्रवाई की है। सर्च में थानागाजी में फार्म हाउस, जयपुर में डुप्लेक्स दो फ्लैट, दो 500-500 गज के प्लॉट, मालाखेड़ा में एक दुकान, दीपावास नीमकाथाना में जमीन के डॉक्यूमेंट मिले। गढीबसई थानागाजी में आलीशान फार्म हाउस जिसमें 1 थार,1 बुलेट, 2 सोलर टूयूबवेल, करीब 1500 विभिन्न प्रकार के महंगे फलों के पेड़, एसी, महंगे सीसीटीवी कैमरे और अवैध अफीम मिली। जयपुर स्थित फ्लैट से एक टाटा हैरियर कार, करीब 2 लाख रुपए, करीब 1 किलो चांदी और 150 ग्राम सोने की ज्वेलरी मिली। एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- एसीबी को ईओ फतेह सिंह मीणा के आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। एसीबी की ओर से गोपनीय सत्यापन में राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक 273 प्रतिशत आय से अधिक संपत्ति अर्जित करना सामने आया। फतेह सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। काली कमाई से बनाई संपत्ति
फतेह सिंह की ओर से जगतपुरा जयपुर में दो लग्जरी फ्लैट करीब 1.30 करोड़ रुपए के खरीदे गए हैं। नीमकाथाना के दीपावास में 1.05 हेक्टेयर जमीन खरीदी है। अलवर के थानागाजी में अपने परिचित के नाम पर करीब 15 बीघा भूमि खरीद कर फार्म हाउस डेवलप कर करीब 80 लाख रुपए बेनामी निवेश किए गए हैं। इन ठिकानों पर रेड
1. जयपुर के जगतपुरा में त्रिमूर्ति एरेना स्थित दो फ्लैट्स।
2. अलवर के थानागाजी में भर्तृहरि तिराहा स्थित ईओ फतेह सिंह के घर
3. अलवर के थानागाजी में गढ़ बसई स्थित फॉर्म हाउस
4. कोटपूतली के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले नजदीकी प्रमेाद कुमार वर्मा के घर
5. शाहपुरा (जयपुर) के अजीतगढ़ रोड पर रहने वाले नजदीकी कैलाश गुर्जर के घर
6. प्रागपुरा पावटा (कोटपूतली-बहरोड़) में ईओ फतेह सिंह का किराए का मकान
7. प्रागपुरा पावटा में नगर पालिका का ईओ ऑफिस
8. नगर पालिका व विराट नगर (जयपुर ग्रामीण) स्थित संबंधित स्थान व ऑफिस पर