Site icon Raj Daily News

नथिंग फोन 2a प्लस स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा:मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और वायरलेस चार्जिंग; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹30,000

new project 91 1722324690 KRyYgq

UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग कल (बुधवार, 31 जुलाई) मीड बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘नथिंग फोन 2a प्लस’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्च डेट की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल X पर दी है। नथिंग फोन 2a प्लस इस साल की शुरुआत में लॉन्च नथिंग फोन 2a का एडवांस और अपग्रेडेड वर्जन होगा। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फ्लेक्जिबल एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का डुअल कैमरा सेटअप और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने इसके पिछले वर्जन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में उतारा था। अपकमिंग स्मार्टफोन को भी कंपनी 3 स्टोरेज के साथ ही लॉन्च कर सकती है। नए वर्जन के 8GB+256GB की शुरुआती कीमत 30,000 रुपए हो सकती है। कंपनी ने अपकमिंग डिवाइस की कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। यहां पढ़ें डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन… नथिंग फोन (2a) प्लस: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version