हॉलिडे इन जयपुर सिटी सेंटर ने होली के अवसर पर नयासवेरा एनजीओ के बच्चों के साथ रंगों और खुशियों से भरपूर उत्सव मनाया। नयासवेरा वंचित बच्चों के उत्थान के लिए कार्यरत एक स्थानीय एनजीओ है। उनके बच्चों के साथ यह आयोजन बेहद खास रहा, जहां रंग, मिठाइयां और विभिन्न गतिविधियों ने माहौल को जीवंत बना दिया। इस उत्सव के दौरान हॉलिडे इन जयपुर की टीम ने बच्चों के लिए एक स्वच्छता जागरूकता सत्र भी आयोजित किया, जिसमें उन्हें स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता की अच्छी आदतों को विकसित करना था, ताकि वे एक स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ सकें। कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब आया जब बच्चों ने हॉलिडे इन जयपुर की टीम को अपने हाथों से बनाया हुआ एक कार्ड भेंट किया, जिसमें उन्होंने अपनी कृतज्ञता और प्रेम व्यक्त किया। यह खूबसूरत पहल समुदाय के साथ सार्थक संबंधों और सामाजिक सेवा की भावना को दर्शाती है। हॉलिडे इन जयपुर सिटी सेंटर के जनरल मैनेजर पुनीत शर्मा ने इस अवसर पर कहाइ कि हम अपने होटल की सीमाओं से बाहर भी खुशियां फैलाने में विश्वास रखते हैं। नयासवेरा के बच्चों के साथ होली मनाना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, और हमें उनके द्वारा मिले प्यार और अपनापन के लिए आभार है। उन्होंने कहा कि समुदाय के साथ जुड़ाव और सकारात्मक बदलाव लाने की भावना हमारे मूल्यों का एक अभिन्न हिस्सा है, और हम भविष्य में भी ऐसी पहल जारी रखेंगे। उन्होंने किा कि यह आयोजन आईएचजी (IHG) की सामुदायिक सहभागिता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और ब्रांड के सेवा व आतिथ्य के मूल्यों को मजबूत करता है।