राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में नरेगा श्रमिकों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है। श्री क्षत्रिय सरगरा समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम में लोढ़ा ने कहा कि सिरोही से लेकर पूरे राजस्थान के हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी कार्यालयों में कमीशनखोरी का बोलबाला है। उन्होंने शिक्षा विभाग में खेल सामग्री खरीद में बड़े घोटाले का आरोप लगाया। साथ ही पाली जिले के जेजेएम घोटाले की ओर ध्यान खींचा। लोढ़ा ने कहा कि सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। भाजपा नेता आदर्श सोसाइटी में जनता का पैसा हड़प रहे हैं। गैस सिलेंडर, डीजल और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए जीवन यापन मुश्किल हो गया है।