मध्यप्रदेश के इंदौर में आंधी की वजह से कंटेनर बेकाबू होकर नर्मदा नदी में गिर गया। घटना में डीग जिले के पहाड़ी इलाके के रहने वाले ड्राइवर मुस्तकीम की मौत हो गई। बुधवार देर शाम मृतक के शव को सुपुर्द—ए—खाक किया गया। इस दौरान पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतक की डेढ़ साल की बेटी और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक मुस्तकीम निवासी भोजाका का रहने वाला था। वह कंटेनर चलाता था। वह 7 जून को ईद का त्यौहार मना कर अपने काम पर चला गया। मंगलवार 10 को वह इंदौर से मुंबई कारों से भरा कंटेनर लेकर जा रहा था। इस दौरान नर्मदा नदी का खलघाट पुल पार करते समय अचानक तेज आंधी आ गई। जिससे कंटेनर का संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण कंटेनर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। राहगीरों ने घटना की सूचना घारलौद पुलिस को दी। इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर ड्राइवर मुस्तकीम को केबिन से बाहर निकाला और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान मुस्तकीम की बुधवार को मौत हो गई। बुधवार को उसके शव को गांव भोजाका लाया। मुस्तकीम की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया। वहीं मुस्तकीम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बुधवर शाम मुस्तकीम के शव को दफनाया गया। 4 साल पहले हुआ था निकाह
मुस्तकीम की पत्नी मनीषा का रो-रो कर बुरा हाल है। साल 2021 में ही मुस्तिम का निकाह मनीषा से हुआ था और डेढ़ साल पहले मनीषा ने अनाया को जन्म दिया था। मुस्तकीम 7 भाई हैं लेकिन, सभी अलग रहते हैं। मुस्तकीम के भाई भी ड्राइवरी का काम करते हैं। इनपुट- पुष्पेंद्र पाठक, पहाड़ी, डीग।
नर्मदा नदी में गिरा कंटेनर, ड्राइवर की मौत:पूरे गांव में पसरा मातम, देर शाम को किया गया सुपुर्द-ए-खाक
