जैसलमेर के गीता आश्रम इलाके में बुधवार अलसुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात का शव कुत्ते मुंह में लेकर घूमते देखे गए। लोगों ने कुत्तों को भगाया और शव को छुड़वाया।लोगों ने शहर कोतवाली पुलिस को जानकारी देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने नवजात के शव को जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। शहर कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह ने बताया- हम CCTV खंगाल रहे हैं ताकि नवजात को किसने फेंका उसका तलाश की जा सके। फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है और जांच जारी है। कुत्ते मुंह में शव लेकर आए दरअसल, बुधवार अलसुबह गीता आश्रम के पास एक कुत्ते के मुंह में नवजात शिशु का शव देखने के बाद लोग दहशत में आ गए। लोगों ने तुरंत कुत्ते के मुंह से नवजात को छुड़ाया। लेकिन नवजात मृत था। बताया जा रहा है कि आसपास सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल होने के कारण शायद मृत बच्चा पैदा होने पर लोगों ने उसे फेंका होगा और कुत्ता उठा लाया होगा। लोगों ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। मौके पर सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस की टीम ने नवजात के शव को जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह ने बताया कि हम CCTV कैमरे खंगाल रहे हैं और साथ ही हॉस्पिटल आदि से भी पड़ताल कर रहे हैं। नवजात को किसने फेंका इसकी तलाश जारी है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया है।