करौली नगर परिषद में सभापति के पद पर वार्ड नंबर 51 से पार्षद पूनम पचौरी ने पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करने से पूर्व शहर में जुलूस निकाला। इस दौरान जगह-जगह नवनियुक्त सभापति का स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे। स्वायत्त शासन विभाग जयपुर की ओर से बीते दिनों कांग्रेस की सभापति रशीदा खातून को पट्टे जारी करने में गड़बड़ी और पद का दुरुपयोग करने पर निलंबित कर दिया। जिसके चलते सभापति पद पर वार्ड नंबर 51 से पार्षद पूनम पचौरी को राज्य सरकार द्वारा सभापति नियुक्त किया है। पूनम पचौरी भाजपा से पार्षद हैं और नगर परिषद के चुनाव में भाजपा की ओर से नगर परिषद सभापति की प्रत्याशी रही हैं। पूनम पचौरी के सभापति नियुक्त होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग देखने को मिला। इस दौरान जमकर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और शुभकामनाएं दी। भाजपा पार्षद के सभापति नियुक्त होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनम पचौरी का स्वागत करते हुए जुलूस के रूप में पूनम पचौरी को नगर परिषद कार्यालय तक लेकर गए। जहां पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। जुलूस में करौली से भाजपा विधायक दर्शन सिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। पूनम पचौरी को नगर परिषद आयुक्त करणी सिंह ने पदभार ग्रहण कराया और पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव नियुक्त सभापति पूनम पचौरी ने कहा कि नगर परिषद के सभी लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सबके हित में सभी के साथ मिलकर काम किया जाएगा। करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि हमने करौली में भाजपा का बोर्ड स्थापित कर दिया है। इसके लिए उन्होंने यूडीएच मंत्री और राजस्थान सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि करौली के विकास की बात होगी। करौली के विकास के अलावा किसी प्रकार से कोई आपसी लड़ाई झगड़ा नहीं करें। हम सब मिलकर करौली के विकास के लिए काम करेंगे। इस दौरान भाजपा पार्षद और भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे।