whatsapp image 2025 02 07 at 65955 am 1738891964 uZsbXu

उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-27 पर बीएसएफ कैंपस के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में नवविवाहिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, सायरा थाना क्षेत्र के भानपुरा के बागड़ की रहने वाली आयुषी आमेटा अपने पति नवनीत जोशी के साथ उदयपुर से स्कूटी पर अपने गांव लौट रही थी। जब वे सुखेर थाना क्षेत्र के बीएसएफ कैंपस के सामने हाईवे-27 पर पहुंचे। तभी पीछे से तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आयुषी स्कूटी से उछलकर सड़क पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई, जबकि पति नवनीत जोशी गंभीर रूप से घायल हो गया। इन दोनों की शादी करीब 15 पहले हुई थी। दोनों के हाथों से मेहंदी भी नहीं उतरी थी। हादसे की सूचना मिलते ही गोगुंदा पुलिस का जाब्ता, हाईवे टीम के भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया। इस घटना की खबर सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर नाकेबंदी शुरू कर दी है और ट्रेलर की तलाश जारी है। बता दें, कि गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे हादसों का हॉटस्पॉट बन चुका है। यहां लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे किनारे संचालित शराब की दुकानों को नियमों के अनुसार चलाने के लिए की मांग की है। लोगों का कहना है कि जितने भी हादसे हुए हैं, उनमें से अधिकांश शराब के सेवन के कारण हुए हैं।

By

Leave a Reply

You missed