अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के निवाली गांव में वैन की चपेट में आने से 55 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई।वहीं बुजुर्ग पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के दादाद बलवीर सिंह ने बताया कि अनुसार नौगावां थाना क्षेत्र के भम्बी का बास निवासी 60 वर्षीय अमर सिंह राजपूत अपनी पत्नी 55 वर्षीय भग्गो देवी के साथ बाइक पर सवार होकर मुंडिया खेड़ा अपनी नवासी की शादी में जा रहे थे।
रास्ते में रामगढ़ के समीप निवाली गांव में तेज गति से आ रही ईको वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां से अलवर रैफर कर दिया। सिर में अधिक चोट आने के कारण बुजुर्ग महिला भग्गो देवी की मौत हो गई। वहीं पति अमर सिंह का गंभीर हालत में इलाज जारी है। रामगढ़ पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
![नवासी की शादी में जाते समय नाना की मौत:बाइक पर निकले थे बुजुर्ग दंपती, रास्ते में कार ने टक्कर दी 1 whatsapp image 2025 02 06 at 105005 am 1738825454 eEYhYf](https://rajdailynews.in/wp-content/uploads/2025/02/whatsapp-image-2025-02-06-at-105005-am_1738825454-eEYhYf.jpeg)