श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 118वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल श्रीकरणपुर द्वारा आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत करणी माता बीएसएफ मंदिर से हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में समाप्त हुई। रैली में जवानों ने हाथों में जागरूकता संबंधी स्लोगन वाले पोस्टर लेकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। रैली के समापन के बाद मंदिर परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 118वीं वाहिनी के अधिकारियों, जवानों, स्कूली विद्यार्थियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक राजकुमार नागपाल ने नशे के सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों, मानसिक और सामाजिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों पर जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर सकारात्मक जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी कमांडर नारायण ने कहा कि नशा जीवन का सबसे बड़ा दुश्मन है, जो व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को रोक देता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए खेल, शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों से जुड़ना चाहिए। उन्होंने सभी उपस्थितों को जीवन में कभी भी नशा नहीं करने की शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की पूरी टीम, हैप्पीनेस फाउंडेशन के अध्यक्ष हैप्पी शर्मा, बीएसएफ के अनेक अधिकारी, जवान और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा छोड़कर ही स्वस्थ समाज की कल्पना की जा सकती है।

Leave a Reply