Site icon Raj Daily News

नशीली टैबलेट्स के मामले में मुख्य सप्लायर गिरफ्तार:41 हजार ट्रामाडोल टैबलेट्स मिली थी, डीडवाना पुलिस ने रायपुर से पकड़ा

डीडवाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रामाडोल युक्त 41,000 नशीली टैबलेट्स के मामले में मुख्य सप्लायर करण कुमार को रायपुर से गुरुवार को गिरफ्तार किया है। यह मामला 1 जून 2025 को सामने आया था। पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने रात्रि गश्त के दौरान वीर तेजा पंक्चर की दुकान के पास एक पंजाब नंबर की पिकअप को रोका। वाहन की जांच में 41,000 ट्रामाडोल टैबलेट्स मिलीं। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया गया। खुनखुना थानाधिकारी देवीलाल के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की मदद से मुख्य सप्लायर की पहचान की। आरोपी करण कुमार (32) मेघवालों के मोहल्ले, रायपुर का रहने वाला है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के निर्देशन में की गई। वृताधिकारी धरम पूनियां ने इसका सुपरविजन किया। टीम में राजूराम, भजनलाल, बजरंगलाल, कैला देवी और मौजित शामिल थे।

Exit mobile version