बीकानेर| दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की बीकानेर शाखा की युवा परिवार सेवा समिति की ओर से संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक प्रकल्पों में से एक प्रकल्प बोध के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देने के लिए आज नशे के विरुद्ध एक रैली निकाली गई। यह रैली पब्लिक पार्क से जूनागढ़ तक निकली गई। जिसमें नशे के सेवन से होने वाले मानसिक, शारीरिक व आर्थिक नुकसानों को बताया गया। इस रैली के माध्यम से युवाओं को यह बताया गया कि बढ़ते नशे का प्रचलन भारी चिंता का विषय है और पूरे समाज को नशे के विरुद्ध एकजुट होना चाहिए।