whatsapp image 2025 03 12 at 40634 pm 1741836191 1K1iDs

बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने ऑपरेशन अखरोट के तहत अवैध खनन पर कार्रवाई की गई है। नाकाबंदी कर अवैध बजरी से भरा एक डंपर को जब्त किया है। वहीं उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बजरी माफिया के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि बजरी माफिया अवैध खनन कर परिवहन कर रहे है। इस पर एएसआई धनाराम मय टीम ने गांव नेहरों की ढाणी पहुंचकर नाकाबंदी की गई। इस दौरान नाकाबंदी के अवैध खनिज बजरी से भरा हुआ एक डंपर को रुकवाया गया। उसके पास से लीगल डॉक्यूमेंट नहीं मिलने पर डंपर को जब्त किया गया। ड्राइवर जस गिरी पुत्र हीर गिरी निवासी रावतसर पुलिस थाना सदर बाड़मेर को डिटेन किया गया। एएसआई धनाराम के अनुसार- अवैध बजरी खनन के खिलाफ सिणधरी थाने में बीएनएस और एमएमडीआर की धाराओ में मामला दर्ज किया गया। ड्राइवर जसगिरी को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल अवैध खनन मं शामिल बजरी माफिया को डिटेन करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। कार्रवाई में कांस्टेबल नेमाराम, खींयाराम और जोधपुर आईआरएफ की टीम के मुकेश, सुरेंद्र, अंकित शामिल रहे। गौरतलब है कि पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी बजरी माफिया लगातार अवैध खनन और परिवहन करने से बाज नहीं आ रहे है।

By

Leave a Reply