Site icon Raj Daily News

नाकाबंदी के दौरान स्विफट कार के डैश-बोर्ड में मिली स्मैक:हमीरगढ़ पुलिस ने NDPS एक्ट में की कार्रवाई, 3 युवक गिरफ्तार, कार जब्त

a2bb691d d152 4d81 bc48 c44496c49d84 1751170143 YRR8cK

भीलवाड़ा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत हमीरगढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार सवार तीन युवकों के पास से 21 ग्राम स्मैक बरामद कर कार को जब्त क तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया- एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत थाना क्षेत्र में एसके प्लाजा होटल के सामने नेशनल हाईवे 48 चित्तौड़ से भीलवाड़ा की ओर जा रहे हैं रोड पर नाकाबंदी की। कार के डेशबोर्ड में मिली स्मैक इस दौरान चित्तौड़ की ओर से एक व्हाइट रंग की स्विफ्ट कार आईं, ड्राइवर ने पुलिस की नाकाबंदी देखकर कार को घुमा कर ले जाने की कोशिश की। डाउट होने पर बैरिकेड लगाकर इस कार को रुकवाया गया, तलाशी लेने पर इसके डैशबोर्ड में प्लास्टिक की थैली में स्मैक पाई गई। वजन करवाने पर यह 21 ग्राम निकली, कार सवार युवकों से जब इस समय के बारे में पूछताछ की तो वो कोई जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया और जांच शुरू की । ये रहे टीम में शामिल इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर, एएसआई महेंद्र सिंह , कांस्टेबल शांतिलाल, सतपाल, वीरेंद्र और प्रेमराज शामिल रहे । ये गिरफ्तार

Exit mobile version