नागौर जिले की गाइडर सुमन बाला अब असिस्टेंट गाइड लीडर ट्रेनर बन गईं हैं। भारत स्काउट गाइड के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में पंचमढ़ी स्थित नेशनल ट्रेनिंग सेंटर के कैंप में आयोजित सहायक लीडर ट्रेनर शिविर में नागौर जिले से गाइडर सुमन बाला ने हिस्सा लिया था। सुमन बाला नागौर जिले के जोधियासी स्थित सेठ मेहताबचंद फुसराज लूनावत गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पीटीआई हैं। नागौर सीओ गाइड ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि सुमन बाला इससे पहले गाइडर की उच्च योग्यता हिमालय वुड बैच भी प्राप्त कर चुकी हैं। अब सुमन ने यूनिट लीडर्स को ट्रेनिंग देने के लिए सहायक लीडर ट्रेनर का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। सुमन बाला अब जिले की बेटियों को सेवा के सर्वाेत्तम माध्यम स्काउट-गाइड से जोड़ने का काम करेंगी। स्काउट-गाइड नागौर संघ के जिलाध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ने कहा कि नागौर के विद्यालयों में गाइड की मजबूत इकाई बनाने के लिए सुमन बाला को निर्देश दिए गए हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम लाल खराड़ी ने प्रत्येक विद्यालय में स्काउट-गाइड को नियमित करने और स्टूडेंट्स को जोड़ने के लिए निर्देश दिए हैं। नागौर सीओ स्काउट एम अशफाक पंवार ने बताया कि गाइडर सुमन बाला के नेतृत्व में पहले भी जिले की बेटियों ने स्टेट लेवल और नेशनल लेवल पर गाइडिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया है। सीबीईओ नागौर अनिता बागड़ी, जोधियासी स्कूल प्रिंसीपल संजय कुमावत, स्थानीय स्काउट-गाइड संघ सचिव राजेश देवड़ा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, काउंसलर परमेश्वर राम ने असिस्टेंट ट्रेनर सुमन बाला की उपलब्धि पर खुशी जताई।

Leave a Reply

You missed