अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों के विकास का काम तेजी से हो रहा है। जोधपुर मंडल के गोटन रेलवे स्टेशन भी योजना के तहत विकसित होने वाले 508 स्टेशनों में शामिल है। जोधपुर रेलवे मंडल रेलवे मैनेजर अनुराग त्रिपाठी ने बताया-गोटन रेलवे स्टेशन पर 18.93 करोड़ रुपए की लागत से यात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाए रहा है। स्टेशन संचालन को अपग्रेड किया जा रहा है। यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग में स्पेशल गेस्ट रूम, स्टेशन सुपरिटेंडेंट, नए वेटिंग हॉल, बुकिंग कार्यालय, पोर्च, नए शौचालय आदि काम पूरा हो चुका है। अभी नए पार्सल, इलेक्ट्रिक रूम का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर प्लेटफार्म शेल्टर का कार्य अंतिम पड़ाव पर है। इसके साथ ही 12 मीटर चौड़े एफओबी का कार्य भी अंतिम पड़ाव पर है। गोटन स्टेशन का ड्रेनेज वर्क का काम प्रगति पर है। प्लेटफॉर्म पर सरफेसिंग का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा तथा सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लाॅयन रामप्रकाश जोशी ने बताया कि गोटन रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार से आमजन को फायदा होगा। गोटन स्टेशन पर ये काम होंगे…