1001698043 1744339217 AOmNzz

नागौर में आज बासनी रोड स्थित 33/11 केवी जीएसएस में विद्युत लाइनों के रखरखाव के चलते बिजली कटौती की जाएगी। विद्युत लाइनों के रखरखाव के चलते बासनी रोड स्थित 33/11 केवी जीएसएस से संचालित सभी संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति आज सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी। सिटी जेईएन अनुराधा ने बताया कि आज पावर हाउस में मेंटेनेंस कार्य के चलते ये विद्युत कटौती की जा रही है। इस कटौती से बासनी चौराहा, रीको, बासनी रोड, सूफिया कॉलेज का इलाका और पुरानी फैक्ट्रीज आदि इलाकों में की विद्युत आपूर्ति आज सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी।

By

Leave a Reply