नागौर के ब्रह्मपुरी में जिला क्रीड़ा भारती की बैठक हुई। संघ कार्यालय में हुई बैठक में क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर, जोधपुर प्रांत सचिव ओमप्रकाश पुरोहित, जोधपुर प्रांत योग शिक्षण प्रमुख हनुमान सिंह देवड़ा और जोधपुर प्रांत सह मंत्री अगरा राम मौजूद रहे। राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर ने बताया कि क्रीड़ा भारती के जरिए उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तलाशने का काम किया जाता रहा है। कबड्डी खेल को आगामी 2036 में प्रस्तावित ओलिंपिक खेलों में शामिल करवाने के लिए महाअभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जन-जन तक प्रचार प्रसार किया जाएगा। हर साल होते हैं आयोजन क्रीड़ा भारती जोधपुर के प्रांत सचिव ओमप्रकाश पुरोहित ने बताया कि क्रीड़ा भारती के निर्देशन में हर साल में 6 आयोजन होते हैं। इसी के चलते 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। क्रीड़ा भारती के वार्षिक कार्यक्रमों की शुरुआत हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम से हो चुकी है। क्रीड़ा केंद्रों की बढ़ेगी संख्या जोधपुर प्रांत योग शिक्षण प्रमुख हनुमान सिंह देवड़ा ने बताया कि क्रीड़ा भारती के क्रीड़ा केंद्रों की संख्या तहसील से लेकर गांवों तक संख्या बढ़ा दी जाएगी। क्रीड़ा भारती नागौर जिला प्रचार प्रमुख विजेश कुमार बंजारा ने बताया कि बैठक में जिला खेल अधिकारी सोहन लाल गोदारा, क्रीड़ा भारती जिला उपाध्यक्ष रामनिवास चोटिया, जिला मंत्री पुखराज, कोषाध्यक्ष जंवरीलाल भट्ट, योग प्रमुख भगीरथ गोराचिया, सह मंत्री गायत्री जांगू, कार्यालय प्रमुख ओमाराम, सह मंत्री नरेंद्र सिंह, युवा प्रमुख किशोर, सदस्य मुकेश टांक, कालू सिंह बड़गुर्जर, सुखराम, कमलेश सुथार व शुभम सिखवाल मौजूद रहे।