Site icon Raj Daily News

नागौर में ट्रेन से कटा युवक,शव 2 हिस्सों में बंटा:परिजनों ने शव की शिनाख्त की, चाचा ने मर्ग दर्ज करवाई; पंचर की दुकान करता था

1003367030 1751294894 QV3uK2

नागौर में मानासर रेलवे फाटक के आगे मेला मैदान के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना आज दोपहर सवा 3 बजे की है। सूरतगढ़ से जयपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर जीआरपी के हैड कॉन्स्टेबल रामावतार और कोतवाली पुलिस थाना के हैड कॉन्स्टेबल शिवलाल मौके पर पहुंचे। दो हिस्सों में कटा शव हैड कॉन्स्टेबल शिवलाल ने बताया कि आज दोपहर गाड़ी संख्या 19720 सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस 2 बजकर 28 मिनट पर नागौर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इसके बाद ट्रेन करीब 3 बजे 1 नंबर प्लेटफॉर्म से रवाना हुई। ट्रेन मानासर फाटक से निकली तो पशु मेला मैदान के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से शव के 2 टुकड़े हो गए। चाचा ने मर्ग दर्ज करवाई हैड कॉन्स्टेबल शिवलाल ने बताया कि ट्रेन से कटे मृतक की शिनाख्त नागौर के सूफिया कॉलोनी निवासी विकास टांक (24) के रूप में हुई है। मृतक के ससुराल वालों ने नागौर स्टेशन पहुंचकर शव की शिनाख्त की। शव को‌ नागौर पं. जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मृतक के चाचा प्रकाश टांक ने शिनाख्त के बाद मर्ग रिपोर्ट दी है। मृतक विकास पंचर की दुकान पर काम करता था।

Exit mobile version