Site icon Raj Daily News

नागौर में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत:बकरियों को पानी पिलाने गए थे चचेरे भाई, पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे

नागौर जिले में खींवसर उपखंड क्षेत्र स्थित आकला गांव में बकरियों को पानी पिलाने तालाब पर गए एक ही परिवार के 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बुधवार को सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों बच्चों के शव परिजनों को सौंपे गए गए।
इससे पहले मंगलवार देर शाम इन दोनों चचेरे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी, 4 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को तालाब से बाहर निकाला जा सका। जिन्हें जिला अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया। दोनों के बच्चों के पिता आपस में रिश्तेदार है। आकला निवासी मुकेश मेघवाल ने बताया कि वह अपने बेटे कैलाश (9) और उसके परिवार के ही देवाराम (12) पुत्र मदनराम मंगलवार शाम को खेत पर कार्य कर रहे थे। दोनों बच्चे बकरियों को पानी पिलाने के लिए सड़क के पास बने तालाब पर लेकर गए। इस दौरान पैर फिसलने से दोनों बच्चें तालाब में डूब गए। काफी देर नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की शंका हुई, इस दौरान सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 4 घंटे बाद दोनों शव तालाब से बाहर निकाले जा सके। आज सुबह दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपे गए।

Exit mobile version