1002652792 1743862752 JIEeho

नागौर के गांधी चौक से दिल्ली दरवाजा जाने वाली बी-रोड पर गुरुवार देर रात एक घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस की विभिन्न टीमें लगातार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही थीं। शनिवार को पुलिस टीम ने वारदात में फायरिंग करने के आरोपी जहांगीर खान (25), आसिफ (23), सुमेर खान उर्फ शानू (18) और आसिफ खां (25) को गिरफ्तार किया है। सभी चारों आरोपी कुम्हारी दरवाजा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस इस वारदात के फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। गौरतलब है कि नागौर में बी रोड पर गुरुवार रात को दो पक्षों में फोन पर हुई कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया था कि पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने हवाई फायर किए तो दूसरे पक्ष ने पत्थर फेंके थे। वारदात को लेकर बी रोड निवासी मोहम्मद हारून तेली ने उसके घर पर फायरिंग करने के मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस 2 अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

By

Leave a Reply