नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के श्यामसर गांव में प्राइवेट स्कूल बस ड्राइवर पर हमले के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई में 4 आरोपियों के साथ वारदात में काम में ली गई एक कार भी जब्त की गई है। नागौर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि 8 जुलाई की सुबह सवा 5 बजे बाइक पर श्यामसर से झोरड़ा जा रहे स्कूल बस ड्राइवर मूलाराम भाकर पर हमला करने वाले 2 कार सवार बदमाशों में से 4 आरोपियों को वारदात में काम में ली गई कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि पीड़ित बस ड्राइवर की रिपोर्ट के आधार पर जांच के लिए श्रीबालाजी पुलिस थाना और डीएसटी की टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा करते हुए छीला निवासी केशाराम डूडी, पाडाण सथेरण निवासी चैनाराम जाट, जागुओं की ढाणियां अलाय निवासी पुखराज जांगू और नागौर निवासी शहजाद खान को गिरफ्तार किया है। वारदात में काम में ली गई एक ब्रेजा कार भी जब्त की गई है। आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।