नागौर के हिलोड़ी गांव में 4 जीएसएस का उद्घाटन और 5 जीएसएस का शिलान्यास करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को नाम छपवाने का आदि बताया। सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम लिए बिना ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव से पहले जब यहां आया था तो देखा था कि इस विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या है। इस क्षेत्र में ये हालत थे कि काम कोई भी करवाए लेकिन यहां के नेताओं को अपना नाम छपवाने की आदत थी। यहां देखा कि भाजपा सरकार काम कर रही है, जीएसएस खोलती है तो वो नेताजी नाम अपना लगवा देते हैं। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर आज नागौर के हिलोड़ी गांव में 1 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत से तैयार 33/11 जीएसएस के उद्घाटन के बाद आयोजित अभिनंदन सभा में बोल रहे थे। इस दौरान उनके साथ खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया और सरपंच फोरम अध्यक्ष जगदीश बिड़ियासर भी मौजूद थे। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई नए जीएसएस बनाए और कई जीएसएस की क्षमता बढ़ाई। पिछली कांग्रेस सरकार ने 5 सालों में इस क्षेत्र में सिर्फ 3 जीएसएस बनवाए। पिछले 5 साल में प्रसारण तंत्र का कोई जीएसएस बनकर तैयार नहीं हुआ, इस वजह से लोड और ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। अब नागौर जिले में तीन 220 केवी जीएसएस बनेंगे। 2027 से पहले पूरे राजस्थान में किसानों को दिन में बिजली देने का काम करने जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पिछले समय में आप लोगों को केवल गुमराह किया जाता था। बिजली के नाम सिर्फ वोट लिए जाते थे, किसानों को पर्याप्त और बिना ट्रिपिंग के बिजली देने का काम कर रहे हैं। किसानों की आमदनी दुगुनी करने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस ने 1 लाख 39 लाख करोड़ का कर्जा छोड़कर गए हैं। डेढ़ साल में यहां 9 जीएसएस दिए हैं तो ये सोचने की बात है आगामी साढ़े 3 साल में कितने जीएसएस बनेंगे! किसान दिनभर की थकान के बाद घर पहुंचता है और उसके बाद परिवार के साथ बैठकर टीवी देखते हैं। इसलिए खेत और घर में बिजली देने का काम कर रहे हैं।