डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना इलाके के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक को देर रात में पेड़ से बांधकर आरोपियों ने मारपीट कर डाली। आरोप है कि बदमाशों ने उसकी बाइक को भी डैमेज कर दिया। युवक ने वीडियो में बताई आपबीती घटना शुक्रवार 6 जून की रात की बताई जा रही है। पीड़ित युवक का अपनी आपबीती बताते हुए का वीडियो सामने आया है। मारपीट का शिकार इंदोखा देवगढ़ निवासी पीड़ित युवक राकेश ऐचरा है। ऐचरा ने बताया- वह पत्नी के लिए दवाई लेकर लौट रहा था। इस दौरान कैंपर में आए बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार कर गिरा दिया था। उसे बचाने के लिए उसकी मां आई तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद देर रात सूचना और गच्छीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। ऐचरा का आरोप था कि पुलिस ने उसका मेडिकल करवाने के बजाय उसे ही शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 6 जून को ग्रामीणों की सूचना पर घायल युवक को झुंझारपुरा से शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर थाना लाए थे। युवक बाइक लेकर झुंझारपुरा पहुंचा था। घर में घुसने पर ग्रामीणों ने पकड़कर उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मारपीट की घटना का 4 दिन बाद वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक और उसके परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ गच्छीपुरा पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक डीडवाना को पेश होकर न्याय की गुहार भी लगाई। पुलिस अधीक्षक ने मामले में थानाधिकारी को निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।