नागौर के टाउन हॉल में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय सहकार व रोजगार उत्सव में सरकारी सेवाओं में नवचयनित होनहाराें को वेलकम किट और नियुक्ति पत्र दिए गए। जिला स्तरीय आयोजन में जयपुर के दादिया गांव में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के राज्यस्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया। 238 युवाओं को नियुक्ति पत्र नागौर में हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी थे। अध्यक्षता जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने की। कार्यक्रम में नव चयनित 238 युवाओं को नियुक्ति पत्र व स्वागत किट देकर सम्मानित किया गया। दी नागौर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. के 6 कार्मिकों को दी गई। बैंक के एमडी जयपाल गोदारा ने बताया कि वर्तमान में बैंक की नागौर व डीडवाना-कुचामन जिलों में कुल 19 शाखाएं तथा 415 ग्राम सेवा सहकारी समितियां है, जिनमें से 283 समितियां नागौर जिले में है तथा 5 क्रय-विक्रय सहकारी समितियां है। नागौर जिले के 1,13,627 किसानों को कुल 37,497.00 लाख रूपए का अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया गया है। फिलहाल साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए सहकारी समितियों में कैंप लगाकर किसानों में जागरूकता पैदा की जा रही है। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुमार, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार, केंद्रीय सहकारी बैंक के सीनियर मैनेजर दिनेश कुमार शर्मा, भाजपा एसटी जगदीश प्रसाद मीना, भाजपा नेता घनश्याम सदावत, जिला नियोजन अधिकारी जगदीश चांगल मौजूद थे। संचालन शरद जोशी ने किया।

Leave a Reply