नागौर में एडवोकेट चैनाराम प्रजापत को फोन कर जान से मारने की धमकी देने का मामला गरमा गया है। सोमवार वकीलों ने एएसपी को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और एडवोकेट चैनाराम प्रजापत को सुरक्षा देने की मांग की है। नागौर बार एसोसिएशन के वकीलों ने संघ अध्यक्ष बिड़दीचंद सांखला, महासचिव महेंद्र कुमार शर्मा, एडवोकेट महावीर विश्नोई के नेतृत्व में एएसपी सुमित कुमार को ज्ञापन दिया है। एडवोकेट महावीर विश्नोई ने बताया कि एएसपी को दिए ज्ञापन में जिला अधिवक्ता संघ के एडवोकेट चैनाराम प्रजापत को बलाया गांव निवासी खतरनाक अपराधी सुनील काला ने चैक बाउंस को लेकर भेजे गए विधिक नोटिस से नाराज होकर एडवोकेट प्रजापत को मोबाइल फोन पर जान से मारने व चेक बाउंस का नोटिस ड्रॉप नहीं करने पर कोर्ट में आकर वारदात करने की धमकी दी है, जो कि कोर्ट प्रोसीडिंग व्यवस्था पर सीधा हमला है। वकीलों ने ज्ञापन के जरिए बताया कि फोन पर गाली-गलौच करने और जान से मारने की धमकी का मामला नागौर कोतवाली में दर्ज है। इसके गवाह और साक्ष्य भी थाने में दिए गए हैं, जिनमें आरोपी खुद को फाइनेंस कंपनी का सीजर बताते हुए अपने अधीन 20 लोगों का होना बता रहा है। इसलिए ये भी संभावना है कि जिले में चल रही फाइनेंस कंपनियों में सीजर के रूप में काम कर रहे व्यक्तियों का पुलिस से चरित्र सत्यापन हुआ है या नहीं, इसकी जांच की जानी चाहिए कि कहीं फाइनेंस कंपनी के सीजर की आड़ में गुंडे तो पनपाए जा रहे हैं। वकीलों ने आरोपी सुनील काला को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करने व एडवोकेट चैनाराम प्रजापत को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।