1003396908 1751550658 isGEoR

नागौर नगर परिषद की सभापति मीतू बोथरा ने गुरूवार को शहर के भीतरी इलाकों के निरीक्षण पर निकलीं। मीतू बोथरा के साथ टेक्नीकल टीम भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रही। मीतू बोथरा ने नागौर शहर के भीतरी इलाकों में बन रही सड़कों, नाली निर्माण की स्थितियों और जलभराव की स्थितियों की समीक्षा की। सभापति बोथरा ने सड़क निर्माण में लगे ठेकेदारों और मजदूरों को समय पर काम पूरा करने और क्वालिटी पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिए। सभापति मीतू बोथरा ने आज नगर परिषद की टेक्निकल टीम के साथ लोहियों का चौक, खरादीवाड़ा, लोढों का चौक आदि इलाके में निरीक्षण किया। सभापति बोथरा ने कहा कि मानसून के सीजन को देखते हुए सड़कों का निर्माण तय समय पर पूरा करें, ताकि आमजन को परेशानी ना हो। सड़क निर्माण के दौरान बने गड्‌ढों को तुरंत भरा जाए, जिससे जलभराव की स्थिति नहीं बने। निरीक्षण के दौरान आमजन से बातचीत कर सामान्य जनसमस्याओं के बारे में जानकारी ली। सभापति बोथरा के साथ नगर परिषद के जेईएन कमलेश, जेईएन राम भरोसे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

You missed